UPSC NDA 1 2026 Notification: 10th-12th पास के लिए बड़ी भर्ती, 394 पदों पर आवेदन शुरू!

UPSC NDA 1

UPSC NDA 1 2026: आखिरकार UPSC की तरफ से NDA का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। देश की सुरक्षा में योगदान देने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जो उम्मीदवार 12वीं पास हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से नेवी, आर्मी और एयरफोर्स में ऑफिसर बनने का मौका मिलता है। यदि आप देश की सेवा करने का जुनून रखते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर है।

UPSC NDA 1 2026 Eligibility Criteria क्या है।

UPSC NDA में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। वहीं, NDA की Air Force और Indian Naval Academy (INAC) 10+2 Cadet Entry Scheme के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं में Physics, Chemistry और Mathematics (PCM) विषय होना जरूरी है। इसके अलावा, जो छात्र वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 10 दिसंबर 2026 से पहले अपनी 12वीं की मार्कशीट जमा करनी होगी। ऐसे उम्मीदवारों का चयन उनकी अंतिम मार्कशीट जमा करने के बाद ही मान्य माना जाएगा।

UPSC NDA 1 2026 Eligibility Criteria Table

ParticularsDetails
Examination NameUPSC NDA & NA (I) 2026
NationalityNDA फॉर्म भरने के लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि उम्मीदवार भारतीय नागरिक हो।
Age Limitआवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 16.5–19.5 वर्ष होनी चाहिए, और जन्म तिथि 2 जुलाई 2007 से 1 जुलाई 2010 के मध्य होनी आवश्यक है।
Marital Statusइस आवेदन के लिए केवल अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं।
Genderपुरुष एवं महिला दोनों योग्य हैं।
Educational QualificationArmy Wing: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
Air Force & Naval Wing: 12वीं PCM (Physics, Chemistry, Mathematics) के साथ पास
Appearing Studentsजो उम्मीदवार वर्तमान में 12वीं में अध्ययन कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
Physical Standardsप्रत्येक विंग के लिए निर्धारित ऊँचाई, वजन और दृष्टि मानकों को पूरा करना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

NDA 1 2026 Online Form कैसे भरें? (Step-by-Step)

UPSC NDA 1 Official website
  • UPSC NDA 1 आवेदन भरने के लिए पहले UPSC की Official साइट upsconline.in पर जाएं।
  • उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर के अकाउंट क्रिएट कर ले अकाउंट क्रिएट होने के बाद Registration कर लें।
  • Registration करने के बाद फॉर्म में जो डिटेल्स दिया है उसको पूरा भर लें।
  • डिटेल भरने के बाद जरूरी Document जोड़ें और exam fee जमा कर फॉर्म को पूरा सबमिट कर दें।
  • फिर फॉर्म को सबमिट कर दे और उसका एक प्रिंट आउट निकाल ले।
  • अगर आप खुद फॉर्म नहीं भरना चाहते, तो नज़दीकी किसी साइबर कैफ़े में जाकर आसानी से फॉर्म भरवा लें।

इसे भी पढ़ें: SSC GD Constable 2025: फोर्स-वाइज वैकेंसी जारी, लड़कियों के लिए भी बड़ा मौका!

UPSC NDA 1 Application Fee और शुल्क जानें कितना है।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए General और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC और ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है; वे बिना किसी शुल्क के फॉर्म भर सकते हैं।

UPSC NDA 1 2026 Vacancy: कितने पदों पर होगी भर्ती?

NDA 1 2026 Vacancy : Male & Female Candidates के लिए पूरी जानकारी

Academy / ServiceMaleFemaleTotal
National Defence Academy (NDA)
Army19810208
Navy (All Executive Branches)37542
Air Force
(i) Flying Branch90292
(ii) Ground Duty (Technical)16218
(iii) Ground Duty (Non-Technical)8210
Naval Academy (10+2 Cadet Entry Scheme)21324
Grand Total37024394

UPSC NDA 1 में कितना मिलता है वेतन?

UPSC NDA 1 में ट्रेनिंग के दौरान सभी कैडेट्स को प्रतिमाह ₹56,100 का स्टाइपेंड दिया जाता है। ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद लेफ्टिनेंट या फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को ₹56,100 से ₹1,77,500 तक की बेसिक सैलरी मिलती है। इसके अलावा रैंक के अनुसार वेतन में वृद्धि होती है, जैसे

  • कैप्टन: ₹61,300 से ₹1,93,900 प्रतिमाह
  • मेजर: ₹69,400 से ₹2,07,200 प्रतिमाह
  • मेजर जनरल: ₹1,44,200 से ₹2,18,200 प्रतिमाह
  • सेना प्रमुख (Chief of Army Staff): ₹2,50,000 (फिक्स्ड वेतन)

Read more:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *