SSC GD Constable 2025: फोर्स-वाइज वैकेंसी जारी, लड़कियों के लिए भी बड़ा मौका!

SSC GD Constable

SSC GD Constable 2025 : जैसा कि आप सभी जानते हैं, SSC की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। अगर आप BSF, CRPF या CISF में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। इस बार कुल 25,487 वैकेंसी निकली है। आवेदन की तिथि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रखी गई है। वहीं योग्यता की बात करें तो कोई भी व्यक्तिसे 10वीं पास लड़के और लड़कियाँ इस फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC GD Constable Notification 2025

SSC के चेयरमैन Shri S. Gopalakrishnan जी ने जानकारी साझा की है कि इस बार कुल 25,487 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। इनमें से 23,467 पद पुरुषों के लिए और 2,020 पद महिलाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं। फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है, जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हो सकती है। आवेदन की तिथि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तय की गई है।

SSC GD Vacancy 2025 – Force-wise Vacancy Table

फोर्सपुरुषमहिलाकुल
BSF52492616
CISF13,1351,46014,595
CRPF5,3661245,490
SSB1,76401,764
ITBP486194680
AR1,5561501,706
SSF23023
कुल23,4672,02025,487

SSC GD Constable के लिए क्या है Eligibility Criteria?

एसएससी जीडी कांस्टेबल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की बात करें तो इसमें कम से कम आपको दसवीं पास होना चाहिए, वह भी किसी भी बोर्ड से। और आपकी उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। ऊँचाई की बात करें तो पुरुषों के लिए 170 सेमी और महिलाओं के लिए 150 सेमी होनी चाहिए। कुछ क्षेत्रों के उम्मीदवारों को ऊँचाई और छाती में विशेष छूट मिलती है। चेस्ट की बात करें तो पुरुषों के लिए बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाने के बाद 5 सेमी का विस्तार होना चाहिए। और इसमें आपको रनिंग भी पास करनी होती है — पुरुषों के लिए 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़, और महिलाओं के लिए 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ होती है।

SSC GD Constable में परीक्षा और चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

वहीं अगर परीक्षा की बात करें तो यह पूरी तरह ऑनलाइन होगी और कुल नंबर 160 के होंगे, जिसमें से 80 सवाल आएंगे, चार सेक्शन में। जिसमें से जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर, एलिमेंट्री मैथ्स और हिंदी या इंग्लिश होंगे। प्रत्येक सेक्शन में 20-20 सवाल होंगे। इन सब में आपको हर सही जवाब पर 2 नंबर मिलेंगे और गलत जवाब पर 0.25 नंबर कटेंगे। इसमें कुल समय सीमा 60 मिनट की होगी। वहीं अगर सिलेक्शन की बात करें तो इसमें सिलेक्ट होने के लिए कंप्यूटर-बेस्ड लिखित परीक्षा देनी होगी, फिर फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और सबसे आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा।

SSC GD Constable का फॉर्म कैसे भरें?

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार SSC GD Constable का फॉर्म भर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, यानी ssc.gov.in, पर जाएँ।
SSC GD website
  • होमपेज पर मौजूद SSC GD से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अगर आपने पहले से रजिस्टर नहीं किया है, तो पहले रजिस्टर करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद इसे दोबारा चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • अंत में इसका एक प्रिंटआउट निकालें।
  • अगर आप यह सब स्वयं नहीं करना चाहते, तो अपने नजदीकी कैफे में जाकर थोड़े पैसे देकर फॉर्म भरवा सकते हैं।

SSC GD Constable का Admit Card

SSC GD Constable का एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी होता है। अगले साल, 2026 में फरवरी या मार्च में परीक्षा होने की उम्मीद है। जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होगा, आप इसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD Constable की परीक्षा शुल्क और वेतन कितना होगा?

OBC और EWS वालों को सिर्फ ₹100 फीस देनी होगी, जबकि SC और ST उम्मीदवारों के लिए फॉर्म पूरी तरह मुफ्त है। वहीं अगर सैलरी की बात करें तो शुरुआती बेसिक सैलरी ₹21,700 से ₹69,100 तक होती है। इसके अलावा इसमें हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल, ट्रैवल अलाउंस आदि अलग से मिलते हैं, यानी हर महीने अच्छी सैलरी मिलती है।

SSC GD Constable Vacancy State Wise PDF यहाँ से चेक करें।

SSC GD Constable Vacancy 2026 state wise PDF

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *